खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के खाजेडिह से सलखनिया होते हुए बाबूबरही तक जाने वाली उप राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-122बी की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। सड़क पर जगह जगह गड्ढे एवं टूटी फूटी सड़क होने के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाले राहगीरों एवं अगल-बगल गांवों में निवास करने वाले लोगों को इस सड़क मार्ग से हर समय आवागमन रहने के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना होना और जख्मी होना आम बात हो गई है। कारण यहां के स्थानीय लोगों के समक्ष जान-माल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गया है। इस मार्ग के सड़कों पर गड्ढों की भरमार है।
राह चलते राहगीरों एवं तेज गति से गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक को गड्ढे की खबर नहीं होने के कारण एक ओर दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा रहा है, तो दूसरी ओर जानकर वाहन चालकों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खास कर बरसात के मौसम में गड्ढे में पानी भर जाने के कारण अनजान राहगीर और दो चक्का वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। जानकार राहगीरों को भी रात्रि में दुर्घटना की संभावना से भयाक्रांत देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाजेडिह से बाबूबरही तक सड़क का निर्माण कार्य लगभग एक से डेढ़ साल पूर्व कराया गया था।
जानकारों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य के संवेदक को तीन से पांच साल तक सड़क के रखरखाव का जिम्मेदारी सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा सौपी जाती है जिसके लिए प्राक्कलन में राशि का प्रबधान किया जाता है, परंतु संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण करने के बाद सड़क की बदहाली से कोसों दूर देखा जाता है। नवनिर्मित सड़क के देखरेख के लिए संवेदक और विभागीय अधिकारी का दर्शन भी लोगों को दुर्लभ हो जाता है। लोगों का आरोप है कि संवेदक और अधिकारी गलत व प्राक्कलन के विरुद्ध काम करबा कर वतैर कमिशन ले कर अपने आवास पर बैठ कर मापी पुस्तिका तैयार कर देते।
इस बात का खुलासा एवं साक्ष्य तब सामने आता है, जब मीडिया और जनता के शिकायत पर भी कार्य समाप्त होने के बाद भी अधिकारी जांच करने नहीं आते हैं। लोगों ने बताया कि खाजेडिह से बाबूबरही तक का यह मार्ग न केवल स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इस सड़क मार्ग से होकर लदनियां प्रखंड क्षेत्र के सीमा पर कर बाबूबरही प्रखंड मुख्यालय होते हुए खुटौना फुलपरास और इधर मधुबनी जिला, जिला अस्पताल, कोर्ट सहित दरभंगा, पटना एवं दिल्ली जाने वाले सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। लोगों ने बताया कि राजनीति में यहां के विधायक, सांसद उसी पार्टी के जिस पार्टी की सरकार बिहार और देश में है, परंतु सभी के सभी इस कदर मौन है जैसे लगता है ये सभी भी निर्माण कार्य के कमीशन में शामिल है।
स्थितियां जो भी हो, परंतु लोगों को खराब स्थिति से मुक्ति दिलाने के लिए तत्काल मरम्मत कार्य की आवश्यकता है, ताकि सड़क पर चलने वाले सैकड़ों राहगीर जो चुनाव के समय मतदान कर केंद्र और राज्य में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं, उसके जीवन और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।