खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के अरेर थाना पुलिस ने बिचखाना गांव में बैंक से कर्ज लेकर रूपये जमा नहीं करने वाले एक ऋणि को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोनी अरेर थाना के बिचखाना गांव निवासी संजीव कुमार पांडेय बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्री पांडेय ने स्टेट बैंक के अरेर शाखा से ऋण लिया था और लोन की राशि जमा नहीं करने के कारण ऋण की राशि आठ लाख 50 हजार रूपये हो गयी थी, जिसके बाद नीलाम पत्रवाद के तहत जिला से गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था।
इस बाबत अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि प्रभारी नीलाम पत्र पदाधिकारी मधुबनी के नीलाम पत्रवाद के आलोक में यह कारवाई की गई है और गिरफ्तार ऋणी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
