खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर बकरीद के मद्देनज़र शहर में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के नेतृत्व में शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा, जिसका उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करना और त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश देना था। फ्लैग मार्च में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी, थानाध्यक्ष, QRT टीम और दंगा नियंत्रण बल के जवान शामिल रहे।
सभी सुरक्षा बल पूरी तैयारी के साथ शहर के गली-मोहल्लों में तैनात नजर आए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।ताकि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भी जनता से अपील की कि वे बकरीद का पर्व प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी मेलजोल और एकता का प्रतीक है।हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि भागलपुर में हमेशा की तरह इस बार भी शांति और अमन बना रहे।

