खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर की ई कम्पनी, सीमा चौकी पिपरौन के सतर्क जवानों द्वारा विशेष नाका ड्यूटी के दौरान दिनांक 05 जून, 2025 को लगभग 20:05बजे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के सीमा स्तम्भ संख्या-284/02 से लगभग 100 मीटर भारतीय क्षेत्र में शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया गया।
इस कारवाई में नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाई जा रही विभिन्न ब्रांड की कुल 519 बोतलें (लगभग 165.565 लीटर) मादक पदार्थ जब्त की गईं।
जब्त की गई शराब का ब्यौरा निम्नलिखित है :
1). देसी नेपाली शराब (300 एमएल प्रति बोतल) की 480 बोतल (144 लीटर)
2). टुबोर्ग बीयर (500 एमएल प्रति बोतल) की 12 बोतल (6 लीटर)
3). किंगफिशर बीयर (500 एमएल प्रति बोतल) की 24 बोतल (12 लीटर)
4). ब्लैक ओक (375 एमएल प्रति बोतल) की 3 बोतल (1.125 लीटर)
5). ब्लैक ओक (180 एमएल प्रति बोतल) की 8 बोतल (1.44 लीटर).
इस कारवाई में किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, परंतु जब्त की गई सभी मद्य सामग्री को आवश्यक विधिक प्रक्रिया के तहत हरलाखी थाना को सुपुर्द किए जाने की कारवाई प्रक्रियाधीन है।
इस बाबत कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि,“बल सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं राष्ट्र सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कर्तव्यनिष्ठा के साथ सतत कार्यरत है। इस प्रकार की सफलताएं जवानों की सतर्कता और समर्पण को दर्शाती हैं।