खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय के निर्देश पर जिला प्रशासन, सीतामढ़ी पुलिस और श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त प्रयास से पुनौरा थाना क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पुलिस निरीक्षक सह शाखा प्रभारी जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार एवं परोरी रोड में बाल श्रम के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के प्रतिनिधि ने नियोजकों को बाल श्रम के खिलाफ जागरूक किया।
प्रतिष्ठान संचालकों ने की शपथ :
अभियान के क्रम में बड़ी बाजार एवं परोरी रोड स्थित प्रतिष्ठान के संचालकों ने बाल श्रम मुक्त थाना क्षेत्र को मूर्त रूप देने हेतु स्वघोषणा पत्र सौंपते हुए संकल्प एवं शपथ लिया कि वे नाबालिग बच्चों से बाल श्रम नहीं करवाएंगे और यदि वे ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो विधि सम्मत कठोर कानूनी कारवाई का भागीदार बनेगें। जिला प्रशासन और सीतामढ़ी पुलिस इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया जा रहा है। प्रतिष्ठान संचालकों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि पुनौरा थाना क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित करने की कृपा की जाए, ताकि सीतामढ़ी जिले की हृदयस्थली पुनौरा थाना क्षेत्र पूरे जिले में प्रेरणास्रोत बन सके।

