खबर दस्तक
मधुबनी/ जयनगर :
जन सुराज पार्टी के सिद्धांतों से लोग हो रहे प्रभावित : मुखिया रूपम कुमारी
शुक्रवार को जन सुराज पार्टी की ओर से मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के देवधा मध्य पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान और बैठकों का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व पार्टी की राज्य कोर कमेटी के सदस्य सह खजौली विधानसभा के जनसुराज पार्टी के नेत्री रूपम कुमारी ने किया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी के विचार और नीतियों से अवगत कराया गया। बैठक की अध्यक्षता जन सुराग के पूर्व जिला संयोजक वीरेंद्र यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कोर कमेटी के सदस्य रूपम कुमारी ने बताई की यह चुनाव जात-पात, धर्म या झूठे वादों पर नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और ईमानदारी जैसे असली मुद्दों पर आधारित होना चाहिए। आज बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव जन सुराज के रास्ते ही संभव है।उन्होंने बताई कि जन सुराज की सरकार बनते ही युवाओं का पलायन पूरी तरह से बंद करने की गारंटी दी गई है। सरकार उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देकर स्थानीय स्तर पर 10 से 15 हजार रुपये की रोजगार सुनिश्चित करेगी। अभी बिहार सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 400 रुपये पेंशन दे रही है। जन सुराज इस पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह कर देगी।
किसानों की मदद के लिए मनरेगा को खेती से जोड़ा जाएगा। इससे किसानों को खेती के लिए मुफ्त में मनरेगा के तहत मजदूर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे कृषि को बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सरकारी गारंटी पर बैंक से कर्ज मिलेगा। जहां अभी जीविका के तहत ऊंची ब्याज दर पर कर्ज मिलता है।
वहीं जन सुराज सरकार केवल 4% सालाना ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराएगी। सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने के साथ, जन सुराज सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि अगर सरकारी स्कूल अच्छी शिक्षा नहीं दे रहे, तो गरीब परिवारों के बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ सकें और उनकी फीस सरकार वहन करे।
इस मौके पर जन सुराज के पूर्व जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

