खबर दस्तक
कैमूर :
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान का भव्य शुभारंभ ग्रामीण विकास विभाग, बिहार पटना के निदेश के आलोक में जिला प्रशासन कैमूर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में एक साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सहभागिता दी।
जिला मुख्यालय स्थित जिला अतिथि गृह, भभुआ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में निम्नलिखित वरीय पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करना है। हर व्यक्ति अपने जीवन में माँ के प्रति सम्मान एवं स्नेह को प्रकृति से जोड़ते हुए एक पौधा लगाने का संकल्प ले, यही इस अभियान की मूल भावना है।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायत कार्यालयों में एक साथ पौधारोपण किया जाएगा। मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से पौधों के संरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही हर लगाए गए पौधे की जियो टैगिंग एवं देखभाल की जिम्मेदारी निर्धारित भी की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने संदेश देते हुए कहा कि“पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का कार्य नहीं, यह हर नागरिक की निरंतर जिम्मेदारी है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान हमें प्रकृति और मातृत्व—दोनों के प्रति हमारा कर्तव्य याद दिलाता है।”
जिला प्रशासन कैमूर ने आम जनता से अपील की है कि वे आगे आकर इस नेक मुहिम का हिस्सा बनें और कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं एवं उसका पालन-पोषण करें।

