खबर दस्तक
मधुबनी :
विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल चालक यूनियन द्वारा साइकिल चलाकर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि हमारा श्लोगन है साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ, अपना सेहत व स्वास्थ्य भारत बनाओ, साथ ही पैसे भी बचाओ। अभी के समय में जहां पेड़-पौधे कम हो रहे हैं, वहीं गाड़ियों की संख्या अधिक हो गई है, इससे पर्यावरण प्रभावित हो गई है। इसे बचाने के लिए साइकिल का प्रयोग करना जरूरी है। जिससे हमारे खर्चा का भी बचत होगी, साथ ही सेहत भी संतुलित रहेगा। इसी के तहत साइकिल चालक यूनियन के सदस्यों द्वारा समाहरणालय के सामने अंबेडकर प्रतिमा स्थल से अपने अपने प्रखंड बाबूबरही, जयनगर, खजौली, कलुआही, राजनगर सहित अन्य जगहों पर जाया गया।
साइकिल चालक में यूनियन के अध्यक्ष पृथ्वीचंद्र पासवान, सचिव भुनेश्वर यादव, शोभित यादव, सत्यनारायण यादव, कामेश्वर सिंह, शिवेश्वर चौबे, कामेश्वर यादव, सुरेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी नारायण दास, मुनिदेव सिंह, मोतीलाल पासवान सहित अन्य सदस्य सामिल थे।

