खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास में बकरीद पर्व को लेकर स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को एसडीओ अनीश कुमार की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक की गई।
बैठक में बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत समाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने बैठक में मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ अनीश कुमार ने सभी से समाजिक समरसता कायम रखते हुए पर्व मनाने की अपील किए। एसडीओ ने उपस्थित पदाधिकारी को कोई भी सूचना को हल्के में नही लेने एवं सभी सूचनाओं का सत्यापन करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिए। कहा कि पर्व के साथ आम दिनों में भी किसी भी आमजनों द्वारा दी गई जानकारी को हल्के में नही लेने की बात कही। एसडीओ ने क्षेत्र के संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने की बात कही। कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान नही देकर उस पर प्राप्त सूचना का सत्यापन अधिकारियों से अवश्य कराने की बात भी कही।
वहीँ, डीएसपी सुधीर कुमार ने आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील किए। कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न देकर पोस्ट को अधिकारियों से सत्यापित करवाने की बात कही। डीएसपी ने कहा किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस की सहयोग लेने की अपील की गई।
इस बैठक मे कार्यपालक दंडाधिकारी, सीओ घोघरडीहा शंशाक सौरभ,सीओ फुलपरास अजय कुमार, सीओ लौकही एवं खुटौना के साथ इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, थानाध्यक्ष फुलपरास पवन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष घोघरडीहा सर्वेश कुमार झा, नरहिया रौशन कुमार, ललमनिया विपिन कुमार यादव, अन्धरामठ सदन कुमार राम, लौकहा शंकरशरण दास, खुटौना नीतीश कुमार के अलावा राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ धनवीर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रणधीर सेन, भाजपा नेता कृष्णा सिंह यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय रजक, राजद नेता उमेश यादव, समाजिक कार्यकर्ता अशोक मंडल सहित गणमान्य उपस्थित थे।