खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर इस्तिथ जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी, डॉ प्रकाश नायक, डॉ विनय कुमार दास, डॉ शिव कुमार पासवान, डॉ पुष्पलता झा, डॉ स्वेता कुमारी सहित कई प्राध्यापक व छात्राएं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने कहा पर्यावरण बचने के लिए पौधरोपण आवश्यक है। पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन विश्व की समस्या है। इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव उपाय हर व्यक्ति को करना चाहिए।
मौके पर आर.के. कॉलेज, मधुबनी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. प्रकाश नायक ने कहा कि पर्यावरण संगरक्षण के लिए सरकार के जल जीवन हरियाली के लिए अधिक-से-अधिक पौधरोपण आवश्यक है।

