खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के आरएस थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व के मद्देनज़र शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने की, जिसमें क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क और चौकस है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पर्व को शांति और सौहार्द के माहौल में मनाएं।उन्होंने यह भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी सूचनाओं को गोपनीय रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में दीप पूर्वी पंचायत के मुखिया शंकर प्रसाद, मदनपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानंद झा, समाजसेवी कलाम राइन, किसान श्री एवं भाजपा नेता नन्द कुमार महतो, रविशंकर झा, गुल हसन, सरपंच महफूज आलम सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

