खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी शहर में चल रहे अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाना को बंद कराने की मांग भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने की है। उन्होंने आवेदन देकर जिला पदाधिकारी से मांग किया कि शहर में गैर निबंधित बूचड़खाना को अविलंब बंद कराया जाए। शहर के अधिकांश जगहों पर बूचड़खाना रहने से बच्चों में प्रतिकूल असर परता है, साथ ही संपूर्ण जिला में इस तरह का गैर निबंधित बूचड़खाना है, जिसका जांच करते हुए बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के नीयम के अनुसार बिहार गाय, बछड़े, सांढ़ जैसे पशु का संरक्षण व सुधार जैसे प्रांत में जाना जाता है। इसके मद्देनजर जिला भर में नियमित निगरानी कर गैर निबंधित बूचड़खाना को बंद कराया जाए.

