खबर दस्तक
मधुबनी/बाबूबरही :
मधुबनी जिला सिविल सर्जन मधुबनी डॉ हरेंद्र कुमार ने सीएचसी बाबूबरही सहित एपीएचसी खोजपुर तथा बरहरा का निरीक्षण गुरुवार को किया। इस क्रम में सिविल सर्जन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष से वीडीओ कांफ्रेंस के माध्यम साप्ताहिक भीसी किया। बताया कि कांफ्रेंस में जुड़े जिला के विभिन्न स्वास्थ्य पदाधिकारी से बाढ़ पूर्व तैयारी की जानकारी लेते आवश्यक निर्देश दिए। इन्होंने कहा कि बाढ़ के दिनों बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस माह में एईएस व जेई के मामले बढ़ने की आशंका रहने के कारण इससे निपटने को लेकर कई निर्देश दिया है। इन्होंने आह्वान किया कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोगों चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से भयभीत नहीं हो। बताया कि जिला तथा अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना से निपटने को लेकर वार्ड स्थापित कर दिया गया है। सीएस ने कहा कि इस क्रम में बरहरा एपीएचसी का निरीक्षण किया। भवनो के जर्जरता पर कहा कि इसे तत्क्षण ही विभागीय पदाधिकारी से संपर्क साधकर बात की जाएगी। एपीएचसी खोजपुर पर कहा कि बिजली और पानी की अनुपलव्धता के कारण समुचित स्वास्थ्य सेवा यहां नहीं दे पा रहे हैं।
इस दौरान डीपीएम पंकज मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय शंकर प्रसाद, बीसीम रंजीत कुमार मंडल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।