08जून को सुड़ी समाज पटना चलें : प्रहलाद पुर्वे
खबर दस्तक
मधुबनी :
आगामी 08 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले “सुढ़ी अधिकार महासम्मेलन” के निमित तैयारी बैठक जिले के पंडौल के शुभंकरपुर एवं पंडौल बाजार में आयोजित की गई।
बैठक कर आगामी 08 जून को पटना में आयोजित होने वाले सुडी अधिकार महासम्मेलन में शामिल होने हेतु निमंत्रण दिया गया।
कार्यक्रम में सभी स्वजातीय लोग पटना चलने के लिए संकल्पित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ एवं संचालन प्रहलाद पुर्वे द्वारा किया गया।
मौके पर अजय महतो को पंडौल बाजार का संयोजक नियुक्त किया गया।
इस मौके पर स्वजातीय समाज के कई लोग मौजूद रहे।
इस बैठक में पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, प्रमंडलीय संयोजक प्रहलाद पुर्वे ने आगामी कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी बातों को रखते हुए सभी को अधिक से अधिक संख्या में पटना के बापू सभागार में चलने का आवहन किया।
वहीँ, एक अन्य बैठक मधुबनी जिला अंतर्गत भगवतीपुर में आगामी 08 जून को पटना के बापू सभागार में “सुंडी अधिकार महासम्मेलन” की तैयारी निमित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रमंडलीय संयोजक प्रहलाद कुमार पूर्वे में समाज को आने वाले समय में अतिपिछड़ा वर्ग शामिल होने पर लाभ के विषय में जानकारी साझा किए।
पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच सभा को सफल बनाने की अपील किए।
मौके पर प्रहलाद पुर्वे ने बतौर प्रमंडल संयोजक ने कहा कि लोगों का उत्साह देख लगता है कि समाज द्वारा आयोजित आज तक की सभी रिकॉर्ड उस दिन ध्वस्त हो जाएंगे, समाज एक नया इतिहास बनाने की ओर अग्रसर है।
इस मौके पर गुड्डू गामी को भगवतीपुर का संयोजक नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में दर्जनों महानुभाव मौके पर उपस्थित रहे।
वहीँ, एक अन्य बैठक आगामी 08जून को पटना चलें कार्यक्रम को लेकर मधुबनी जिला अंतर्गत बिस्फी प्रखंड के सिमरी बाजार में प्रस्तावित 08 जून को बापू सभागार,पटना सम्मेलन हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो कर अपने बंधुओं को अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंच “सूड़ी अधिकार महासम्मेलन” को सफल बनाने की अपील बतौर प्रमंडल संयोजक किए।
वहीँ, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ थे।
इस मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद थे।