- अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को दिये विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने समेत दिए कई दिशा निर्देश
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई, जिसमें आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने, अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन, नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने, यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल करने, शराब माफियाओं पर नकेल कसने, फरार आरोपितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय गश्ती निकालने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि बकरीद पर्व नजदीक है, इसलिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए रखें और पूरी तरह सजग रहें। उन्होंने कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के लिये एसएचओ खुद अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित करें, साथ ही सभी एसएचओ फरार आरोपितों व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें। विशेष रूप से भारत-नेपाल बॉर्डर के आस-पास वाले जगहों पर सघन अभियान चलाकर शराब तस्करों पर कारवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अभी से ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें, साथ ही कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन भी कार्यालय को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को जगह बदल-बदल कर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर कारवाई करने और हर हाल में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए अपराध नियंत्रण को फोकस रखने समेत कई अहम दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार, हरलाखी एसएचओ अनूप कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, पतौना के राजकिशोर पंडित, औंसी के विकास कुमार, अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि, मधवापुर के पंकज चौधरी, साहरघाट के अरविंद कुमार व रीडर अरविंद कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।