खबर दस्तक
मधुबनी/खुटोना :
रमेश कुमार
मधुबनी जिले के लौकहा थाना परिसर बकरीद को पर्व को लेकर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शंकर शरण दस द्वारा की गई, जिसमें क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
बैठक में उपस्थित लोगों से पुलिस प्रशासन ने त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की, साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक खबर या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद के दिन सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने भी इस दिशा में पूरी तैयारी और सहयोग का भरोसा देते हुए समुदाय के सभी लोगों से आपसी भाईचारे और मेलजोल के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की। इस प्रकार शांति समिति की बैठक के माध्यम से पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने का दृढ़ संकल्प जाहिर किया है।