खबर दस्तक
मधुबनी/खुटौना :
मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्र के लौकहा थाने औचक निरीक्षण किया, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की बारीक समीक्षा की। थाने के सभी पंजियों को बारीकी से जांच की उसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों लौकहा, लक्ष्मीपुर, एसएसबी पोस्ट और कस्टम कार्यालय का दौरा दिए और अधिकारियों से सीमा गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। एसपी श्री कुमार ने लौकहा एसएसबी पोस्ट से पूरब की ओर बहने वाली भूतही बलान नदी के किनारे स्थित नो-मैन्स लैंड तक पहुँचकर संवेदनशील पगडंडियों रास्ते की भी जानकारी ली।
उन्होंने स्थानीय पुलिस को इन रास्तों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया, साथ ही एसएसबी जवानों से सीमा पार आने जाने वाले लोगो की गहन जांच सुनिश्चित करने को कहा।निरीक्षण के दौरान एसपी ने लौकहा थाने का भी दौरा किया, जहां उन्होंने अभिलेखों की समीक्षा की और थानाध्यक्ष शंकर शरण दास को त्वरित कार्रवाई एवं सतर्कता से कार्य करने का निर्देश दिया।
एसपी के अचानक इस निरीक्षण को लोग अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों और तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में गंभीर प्रयास मान रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नेपाल सीमा खुली होने के कारण एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त सतर्कता अनिवार्य है। इस दौरान एसएसबी जवानों ने उन्हें बताया कि हाल के दिनों में दर्जनों लोगों को मानव तस्करी के मामले में पकड़ा गया है, साथ ही लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने इस प्रयास की सराहना की और और अधिक सतर्कता बरतने की बात कही।