खबर दस्तक
दरभंगा/बेनीपुर :
दरभंगा जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम माधवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया गया। पुराने पेड़ों में रक्षासूत्र बांधते हुए एडीजे श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना तो जरूरी है ही, परन्तु उससे भी अधिक जरूरत है पुराने पेड़ों की रक्षा करना। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि यदि हम पर्यावरण की रक्षा के लिए कुछ नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। एसीजेएम संगीता रानी ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण का पहरेदार है। यह हमारे जीवन और धरती की चेतना है। आज के दिन सभी को संक्लप लेना चाहिए कि हम नये पेड़ों को लगायेंगे और पुराने की रक्षा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता, एसडीजेएम अनुराग तिवारी, सिविल जज रोहित कुमार गुप्ता, अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीव कुमार झा ने भी वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर पैनल अधिवक्ता अरुण कुमार महतो, शेषनाथ दास, कृष्ण कुमार मिश्र, गजनफर अली खान, विनोद कुमार मिश्र, अमित कुमार, सहायक कुमार गौरव, राजेश कुमार छोटका, सुनील कर्ण, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।