खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिला में पद स्थापित होते ही जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मुख्यमंत्री, बिहार के प्रगति यात्रा के दौरान उद्घोषित एवं स्वीकृत की गई बिहार स्टेट रोड डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक महाप्रबंधक एवं उप-महाप्रबंधक (तक.), पी.आई.यू., मुजफ्फरपुर के साथ संवेदक के प्रतिनिधि के उपस्थिति में की गई। बैठक में दरभंगा जिलान्तर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड से संबंधित दो परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति बताई गई है।
अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार दरभंगा-एकमी एलिवेटेड कॉरिडोर पथ परियोजना के महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि दरभंगा मेट्रो एवं दरभंगा रेलवे स्टेशन-आमस दरभंगा एक्सप्रेस-वे भाया दोनार चौक एवं कर्पूरी चौक, कर्पूरी चौक-एकमी चौक भाया लहेरियासराय चौक एलिवेटेड कॉरिडोर पथ परियोजना का मार्ग-रेखन एक ही रहने के कारण डी.पी.आर. सृजन करने में कुछ रूकावटे आया, परन्तु मुख्य सचिव, बिहार के निर्देश के आलोक में वर्त्तमान में भी दरभंगा-एकमी एलिवेटेड कॉरिडोर पथ परियोजना को फोर लेन के रूप में निर्माण करने हेतु निविदा का प्रकाशन किया जा चुका है।
दरभंगा जिलान्तर्गत दरभंगा एवं लहेरियासराय रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-25 रस्र’ -(रेलवे कि०मी० 36/0-1) के बदले पहुँच पथ सहित आर.ओ.बी. के निर्माण कार्य के संबंध में महाप्रबंधक, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि ले-आउट से संबंधित सर्वे एवं मृदा परिक्षण का कार्य संवेदक बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रारंभ किया जा चुका है एवं जल्द ही टेस्ट फाइल का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। वस्तुस्थिति से अवगत कराये जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए डी.पी.आर सृजन तथा परियोजना कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
महाप्रबंधक, बी.एस.आर.डी.सी.एल द्वारा ला. न. 25एसपीएल के स्थान पर बनने वाले आर.ओ.बी. के मार्ग-रेखन को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं जल्द से जल्द भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया। तद्लोक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को यथाशीघ्र अमली जामा बनाना सुनिश्चित करें, जिसे लोगों को विकास की रूपरेखा दिखाई दे और दरभंगा जिला विकास में अव्वल रहे।