खबर दस्तक
मधुबनी :
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मधुबनी जिला के रहिका के
खाँजीपुर में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में ‘इको क्लब’के छात्र/छात्राओं और शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम और पर्यावरण के प्रति गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसरपर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रसिद्ध कवि दिलीप कुमार झा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और समवर्धन आज के विश्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। श्री झा ने कहा बच्चों भविष्य आप लोगों का है, इसलिए आनेवाले पर्यावरणीय संकट के प्रति जागरूक रहना बहुत आवश्यक है। आज बढ़ते वैश्विक तापमान,जलवायु संकट, भूगिगत जल का घटता स्तर भविष्य की पीढ़ी के समक्ष गंभीर चुनौती है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और लगाये गये वृक्षों की संरक्षण और पोषण पर ध्यान देना चाहिए। इस संकट का सबसे बड़ा समाधान यही है।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक इन्द्र रमण कुमार, नोडल शिक्षक संजय कुमार यादव, शराफत अली, दिलीप प्रसाद आदि उपस्थित थे। इको क्लब के छात्र/छात्रा आदित्य कुमार सिंह,विकास यादव,किसन कुमार,आदर्श सिंह,मीनू कुमारी,मनीषा कुमारी,वन्दना कुमारी,अंचल कुमारी,शिवानी कुमारी आदि ने उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया तथा सभी ने एक-एक वृक्ष को गोद लेकर उसका संरक्षण करने का संकल्प लिया।

