खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर सैनडिस कंपाउंड , एरोबिक्स स्थल पर माँ आनंदी फाउंडेशन द्वारा एक सामाजिक उत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम संस्था की सभी महिलाओं ने एरोबिक्स कर स्वास्थ्य लाभ लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात सबौर निवासी श्रीमती रामादेवी जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, उनको किराने की दुकान खोलने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और अपने परिवार का अच्छी तरह से भरण पोषण कर सके।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को ‘नि:शुल्क *सामाजिक इंटर्नशिप’से संबंधित जानकारी भी दी गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे देश के भविष्य के रूप में संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

