खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंण्ड मुख्यालय परिसर में समाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले नौ सूत्री मांग को लेकर धरना प्रर्दशन किया गया।इस दौरान समाजिक न्याय आंदोलन के सदस्य रामानंद पासवान ने मिडिया को बताया कि नौ सूत्री मांग को लेकर धरना प्रर्दशन किया गया। गनगनिया पंचायत में रविदास टोला में मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया जो महादलित परिवारों को आने जाने में परेशानी हो रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ महादलित परिवारों को नहीं मिल पाया है। भुमिहिन महादलित परिवारों को जमीन देने के बाबजूद नहीं बसाने पर महादलित परिवारों को परेशानी हो रही और शौचालय एंव पेयजल की भी सुविधा अबतक महादलित परिवारों नहीं मिलने काफी परेशानी हो रही। इन्ही सब मुद्दों को लेकर आज महादलित परिवारों के साथ धरना प्रर्दशन किया गया। इन मांगों को लेकर बीडीओ संजीव कुमार,सीओ रवि कुमार को नौ सूत्री मांग का ज्ञापन दिया गया हैं। अधिकारीयों ने सारी मांग को देखकर नौट कर सारी मांग जल्द पुरा करने का अस्वाशन दिया गया है। इस दौरान समाजिक न्याय आंदोलन के सदस्य सहित महादलित परिवार के सैकड़ों लोग मौजूद थ