खबर दस्तक
भागलपुर:
भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया में लगातार सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही नदी थाना क्षेत्र में हथियार लहराते अपराधी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक अपराधी का खुलेआम राईफल लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की यह वीडियो सोनवर्षा गंगा दियरा क्षेत्र का है। वीडियो में व्यक्ति कभी रायफल कंधे पर लेकर दियरा क्षेत्र में टहलता नज़र आ रहा है तो कभी बैठकर गोद में बात करता नज़र आ रहा है। सूत्रों की मानें तो यह व्यक्ति सोनवर्षा के रामनगर मोहल्ले का राजीव चौधरी उर्फ पाले है। इस वीडियो की पुष्टी खबर दस्तक नही करता है। इसके संबंध जब नदी थानाध्यक्ष से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।अपराधी इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की लगातार गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के बावजूद इन घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। पुलिस और प्रशासन को इस समस्या से निबटने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगायी जा सके।

