खबर दस्तक
कैमूर:
ट्रक और कंटेनर की टक्कर में एक खलासी की मौत हो गई। यह घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र की है। कुदरा थाना स्थित मिडिल स्कूल के पास राष्ट्रीय राज मार्ग 19 पर ट्रक व कंटेनर में हुई जोरदार टक्कर में कंटेनर खलासी उत्तर प्रदेश के इटावा जिला अंतर्गत सौराई थाना क्षेत्र के कुम्हावर गांव के चंद्रशेखर का 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार कि मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची थाने कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।