खबर दस्तक
कैमूर :
आपसी विवाद में एक पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया और इस घटना में पति की हालत गंभीर हो गई। यह घटना कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में पति-पत्नी के विवाद को लेकर पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी हालत बिगड़ गई। जिस युवक ने जहरीला पदार्थ खाया है उसकी पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी कमलेश कहार के 22 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रुप में हुई है। घटना के बाद परिजनों द्वारा युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।