खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। जिला नियोजनालय, मधुबनी द्वारा आगामी 6 जून 2025 (गुरुवार) को एक विशेष रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप मधुबनी के आईटीआई परिसर, झंझारपुर रोड, बीएसडीसी भवन में आयोजित होगा।
इस रोजगार मेले में हरियाणा की एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी भाग ले रही है, जो सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर 25 योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती करने जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में की जाएगी। पद से जुड़ी मुख्य जानकारी: पद का नाम: सेल्स एक्जीक्यूटिव रिक्तियां: 25, योग्यता: इंटरमीडिएट (12वीं) या स्नातक, आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष,वेतनमान: ₹12,000 से ₹16,000 मासिक, (अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर)चयन प्रक्रिया: रोजगार कैंप के दिन सीधी साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर चयन पंजीकरण और दस्तावेज़: रोजगार कैंप में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल (NCS Portal – www.ncs.gov.in) पर पहले से पंजीकरण कराना आवश्यक है।
