खबर दस्तक
मधुबनी / झंझारपुर :
मधुबनी जिले के आरएस थाना क्षेत्र के बेहट गांव में गुरुवार सुबह एक महिला के संदिग्ध मौत मामले में गुप्त सूचना पर मुख्य अभियुक्त मनोज यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मृतका बबिता देवी के पिता फूलेन्द्र यादव ने झंझारपुर आरएस थाना में आवेदन देकर मनोज यादव, रौशन यादव सहित अन्य को इस मामले में आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराया था।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर कांड संख्या-43/25 के तहत मामला दर्ज है।