खबर दस्तक
मधुबनी / झंझारपुर :
मधुबनी/जिले के झंझारपुर में बाइक दुर्घटना में एक पाँच वर्षीय बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची को परिजनों के द्वारा झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायल बच्ची की पहचान झंझारपुर नगर परिषद कन्हौली वार्ड संख्या-2 निवासी कमरुद्दीन अंसारी के पाँच वर्षीय पुत्री नसीमुन खातून के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बच्ची घर के आगे सड़क पर खेल रही थी, तभी अचानक तेज गति से आ रही एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गई। अनुमंडल अस्पताल के चकित्सकों ने बताया कि घायल बच्ची का दाएं जांघ के हड्डी में काफी चोट होने के कारण मधुबनी रेफर किया गया है। वही बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया।
