खबर दस्तक
मधुबनी / बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के दलित महादलित टोला में बीडीओ बसंत कुमार सिंह, आरडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ शेखर कुमार, पीओ जीवन चंद्रा, पर्यवेक्षक सुषमा राव कि देखरेख में सोहाॅस, भोजपंडौल, सिमरी, नाहस दक्षिणी, चहुटा सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायत में बुधवार को डाॅ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर बीडीओ बसंत कुमार ने कहा कि यह शिविर बिहार सरकार द्वारा एससी एसटी समुदाय के समग्र विकास के लिए शुरू की गई है, यह एक महत्वाकांक्षी पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य इन समुदायों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उनके निवास स्थान टोल पर पहुंचना है, जिससे उन्हें विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके। इस अभियान की मुख्य विशेषता है कि प्रखंड क्षेत्र के 152 से अधिक टोलों में विशेष विकास शिविर लगाकर प्रमुख सरकारी सेवाएं एक स्थान पर उपलब्ध कराई जाए।
शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय समावेशन प्रमुख है, वही, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण, विद्यालय में नामांकन, आयुष्मान के लिए, भारत गोल्डन कार्ड के लिए प्रधानमंत्री आवास के लिए, उज्ज्वला योजन एव ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किए गए, वहीं, मौके पर निष्पादन भी किया गया।
इस मौके पर मुखिया सूरज यादव, सुधीर कुमार यादव, सुनील कुमार चौधरी, दीपक साहू, मिथिलेश कुमार कामत सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।