खबर दस्तक
मधुबनी :
संविधान आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा बाबा साहेब प्रतिमा स्थल से कैंडल मार्च निकाला गया, जो पूरे शहर से होते हुए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के पास समाप्त हुआ। कैंडल मार्च मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में दलित बेटी की दरिंदों द्वारा रेप कर हत्या किए जाने के खिलाफ निकाला गया। केंडल मार्च में भाग ले रहे लोगों ने दोषी को फांसी की सजा की मांग सरकार से कर रहे थे।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मशार करने वाली विभत्स घटना है। सत्ता संपोषित गुंडों के द्वारा गरीब, शोषित, पीड़ित लोगों को साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया जाता है। सत्ता में बैठे लोगों को सिर्फ दलित को वोट बैंक के रूप में इस्तमाल किया जाता है। दलित की मां-बहन की आबरू लूटी जा रही है, और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। दलित समाज को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। वक्ताओं ने पीएमसीएच के डाक्टर द्वारा इलाज में भेद भाव किए जाने के कारण इसकी जान जाने की घटना की भी भर्त्षणा करते हुए लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कठोर करवाई की मांग की।
इस कैंडल मार्च में राजकुमार यादव, व्रज किशोर यादव, जिलाध्यक्ष सह मुखिया बुद्ध प्रकाश, बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष बलराम पासवान, विनय कुमार विक्रांत, अमित कुमार यादव, प्रमोद राम, कपिल कुमार, राजेश कुमार, रामबहादुर राम, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र पासवान, रामप्रसाद पासवान, महिला सेल जिलाध्यक्ष पिंकी कुमारी मनसुख कुमारी, सुंदर साफी, राम चंद्र धनकर, अशोक धनकर, दाईजी देवी, शंकर कुमार पासवान, रमेश कुमार पासवान, दिनेश कुमार राम, छोटन साफी सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

