खबर दस्तक
मधुबनी / बाबूबरही :
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के घोघौंर गांव से सैकड़ों महिलाओं ने कलश में जल बुझने पिपराघाट के कमला बलान एवं त्रिवेणी संगम तट बुधवार को पहुंची, जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया, फिर उसी रास्ते मां भगवती की जयकारा लगते कलश यात्री यज्ञ स्थल पर पहुंच विधि-विधान पूर्वक कलश को स्थापना किया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में दुर्गा प्रतिमा स्थापना का कार्य प्रारंभ हुआ।
बता दे कि घोघौंर गांव की भगतिनी सावन देवी पांच दिन पूर्व कमला, बलान व सोनी नदी के त्रिवेणी संगम पिपराघाट में स्नान को आई थी। इसी क्रम में इन्हें दुर्गा जी की प्रतिमा नदी में मिली। बताया गया कि तकरीबन ढाई फीट लंबी उक्त प्रतिमा राजस्थानी पत्थर का बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि उसी दिन से वार्ड पांच में इस प्रतिमा को रखकर पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दिया गया है। लोगों ने बताया कि विधि-विधान पूर्वक मंदिर स्थापना की नींव भी रखी गई है, जिसे सामाजिक सहयोग से पूरा किया जाएगा.
बता दे की इस के अलावे 27मई को इसी त्रिवेणी संगम नदी से सतघारा मुसहरी के निकट भव्य पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा मिली थी, यह प्रतिमा भी राजस्थानी पत्थर का ही है। इस तरह से नदी में राजस्थानी पत्थर के प्रतिमा मिलने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।