खबर दस्तक
मधुबनी / झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर में स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कक्ष में बुधवार को सभी थाना अध्यक्षों के साथ क्राइम रिव्यू मीटिंग की गई। विभिन्न कांडों के अद्यतन स्थिति की थाना वाइज समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि अब समय बदल गया है। सोशल मीडिया से क्रिमिनल अपने क्राइम को जस्टिफाई करते हैं। सोशल मीडिया बिंग पर भी ध्यान दें और पुरानी जो परंपराएं हैं, उसे चालू रखे। उन्होंने कहा कि सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाएंगे, जिसका नेतृत्व स्वयं करेंगे, ऐसा प्रतिदिन होना चाहिए।
बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था पर मुख्य रूप से फोकस करना है। रात्रि गश्ती, दिवा गश्ती, बैंकों पर विशेष ध्यान देना और शराब मामले में गुप्त सूचना पर त्वरित कारवाई करना हर हाल में जारी रखे। एसडीपीओ ने पिछले महीने दर्ज हुए कांड और उसके निष्पादन के प्रतिशत पर पिछड़ने वाले थाना अध्यक्षों की जानकारी ली। उन्होंने कहा अब जिला से लेकर राज्य स्तर पर हमारे कार्य प्रणाली पर ध्यान रखी जाती हैं। थाना पर आने वाले लोगों के साथ व्यवहार ठीक रखें। चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में जल्द ही थाना के गुंडा रजिस्टर को अपडेट करना है। सीसीए और 107 की भी सूची जल्दी मांगी जाएगी।
इस बैठक में इंस्पेक्टर बी.के. बृजेश, झंझारपुर एसएचओ रंजीत कुमार, भैरव स्थान एसएचओ सुनील कुमार झा, रुद्रपुर एसएचओ आयशा कुमारी, अंधराठाढ़ी के राहुल कुमार, मधेपुर के प्रकाश चंद्र राजू, भेजा के सूरज कुमार, लखनौर के कार्तिक भगत, आरएस थाना के अरविंद कुमार व अड़रिया संग्राम के बलवंत कुमार उपस्थित थे।