खबर दस्तक
मधुबनी / पंडौल :
मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के नवहट गांव से अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी को एक देशी कट्टा, एक फोल्डिंग चाकू, दो मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही है।
इस बाबत पंडौल थानाध्यक्ष मो नदीम ने कहा है कि नवहथ गांव से राजनगर थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी राम चरित्र चौपाल के पुत्र राजु कुमार चौपाल, दूसरे आरोपी राजनगर थाना क्षेत्र के कुशमौल गांव निवासी सत्य नारायण राय के पुत्र अमित कुमार राय व तीसरे आरोपी राजनगर थाना क्षेत्र के कुशमौल गांव निवासी प्रमोद मंडल के पुत्र रंजन कुमार मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रदीप ठाकुर के नेतृत्व में महिला सिपाही रश्मी कुमारी, महिला सिपाही करिश्मा कुमारी महिला सिपाही प्रियंका कुमारी के साथ सरकारी वाहन से विशेष रात्री गश्ती में थाना से प्रस्थान किया। गश्ती के क्रम में थानाध्यक्ष मो. नदीम के द्वारा सूचना दि गई कि नवहथ दैता पुल के पास कुछ अपराधी डकैती कि घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार थाना पुलिस के साथ सूचना वाले स्थान नवहथ दैता पुल के पास पहुंचे, तो पुलिस गाड़ी को आता देख कुछ व्यक्ति भागने लगे, जिसमें से तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा कुछ व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार राजू चौपाल कमर के चाहिने तरफ छुपाकर रखा हुआ एक देशी कट्टा व एक स्मार्ट मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं अपराधी अमित कुमार राय से तलाशी में एक स्मार्ट मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं रंजन कुमार मंडल के पास से एक फॉल्डिंग चाकू बरामद किया गया है। घटना स्थल से बरामद तीन मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
इस मौके पर थानाध्यक्ष मो. नदीम ने कहा है कि पकड़ाए तीनों व्यक्ति नवहथ एवं बटलोहिया गांव में डकैती कि घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र होकर योजना बना रहे थे।