जो दलित गरीब जहां बसे हैं उन्हें पहुंच पथ के साथ पक्का मकान दे सरकार : ध्रुव कर्ण
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में अब भाकपा-माले का चुनावी अभियान जोर पकड़ रहा है। जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड सचिव श्याम पंडित की अध्यक्षता में भाकपा-माले के जिला कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें आगामी 9जून से 15जून तक गांव पंचायतों में यात्रा निकाली जाएगी।दलित, गरीब, मजदूर, किसान जगाओ-संविधान लोकतंत्र बचाओ मुहिम को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रभारी और पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि राज्य में अपराधियों और भ्रष्ट लुटेरे अधिकारियों की सरकार चल रही है। दलित गरीब विरोधी सरकार को हटाकर महागठबंधन की सरकार बनाना समय की मांग है। चार किलो राशन के नाम पर दलित गरीबों की हकमारी हो रही है।पासवान, सहनी, मंडल, कुशवाहा, ततमा सहित अन्य कमजोर वर्ग की लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या आम बात बन गई है। आज पूरे बिहार में इसके खिलाफ माले का प्रतिवाद कार्यक्रम हो रहा है।
इस मौके पर जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि गठबंधन में माले को सीट देने से पूरे जिला में महागठबंधन को फायदा होगा। उन्होंने कहा माले बेनीपट्टी, हरलाखी, खजौली और राजनगर में चुनाव की जमीनी तैयारी में लगी है।
कन्वेंशन को माले युवा नेता मयंक कुमार यादव, बिशंभर कामत, शांति सहनी, अजीत कुमार ठाकुर, रोहित मिश्रा, बदरी पासवान, बिकास कुमार पंजियार वगैरह ने संबोधित किया, जबकि दर्जनों बेनीपट्टी बिधानसभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।