खबर दस्तक
मधुबनी :
मघुबनी जिला के लोकप्रिय निवार्तमान जिला पदाघिकारी अरविन्द कुमार वर्मा का स्थान्तरण हो गया। उनके विदाई समारोह में जिला के विभिन्न संस्थाओ ने सम्मान समाहरोह किया गया। इसी आलोक में मघुबनी जिला राष्टीय वरिष्ठ नागरीक संघ जिला शाखा के अघ्यक्ष ज्योति रमण झा, उपाघ्यक्ष ऋषीदेव सिह, महासचिव सत्येद्र पासवान, कोषाघ्यक्ष कपिलदेव झा, सचिव रेवती रमण झा, सदस्य एस.एन. लाल, ऐडभोकेट रणघीर पासवान के साथ सदस्यो ने भी निवार्तमान जिला पदाघिकारी अरविन्द कुमार वर्मा को मिथिला परम्परा अनुसार पाग, दोपट्टा, माला और पुष्पगुछ देकर भावभिनी बिदाई दी। साथ ही ज्योति रमण झा,ऋषीदेव सिह और रेवती रमण झा लिखित पुस्तक भी दिया। इस मौके पर डीएम श्री वर्मा ने कहा कि मुँगेर आइये और मेरा अतिथि बनिए।