- लगातार रुक-रुक कर हो रही वर्षा से आम राहगीर परेशान
- आम जीवन अस्त-व्यस्त रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
बुधवार को हुई वर्षा के पश्चात मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन के परिसर सर्कुलेटिंग एरिया में जलजमाव हो जाने से महिलाओं, बच्चों, दिव्यांग, बुजुर्ग समेत अन्य यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। परिसर के जलजमाव में ही यात्री आवागमन कर रहे थे। यात्रियों को जलजमाव में ही चल कर ट्रेन से यात्रा करने को लेकर स्टेशन परिसर स्थित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जाने को लेकर आवागमन करते देखें गये। क्षेत्र में वर्षा के बाद जलजमाव कीचड़ से आम जीवन अस्त-व्यस्त और राहगीर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन परिसर समेत अन्य जगहों पर वर्षा के कारण जलजमाव और कीचड़ क्षेत्र के कई गली मोहल्लों में भी वर्षा के कारण जलजमाव और कीचड़ कि समस्या से परेशानी का सामना करना पड़ा। वर्षा के कारण हुए जलजमाव और कीचड़ से राहगीर आम लोग परेशान दिखे। वहीँ, लगातार रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण आम जीवन रोजमर्रा की ज़िंदगी प्रभावित हुई हैं।

