खबर दस्तक
मधुबनी
मधुबनी जिला का सांकृतिक धरोहर ऐतिहासिक सौराठ सभा में बुधवार को एक बैठक सभा गाछी में सभा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा ‘गुड्डू’ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उक्त बैठक में अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार से शुरू हो रहे सौराठ महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है, हम सभी लोग इस महोत्सव में सम्पूर्ण मिथिलांचल से जुड़ें और इसे सफल बनावें। अध्यक्ष श्री झा ने युवाओं से ख़ास कर आवाहन किया कि आप सभी जागरूक हों और इस सांस्कृतिक धरोहर को बचाने में सहयोग करें। सरकार ने हमारे प्रयास को सराहा है और अपनी सहभागिता दर्शायी है, जिसका हम आभार व्यक्त करते हैं। मिथिला अक्षर का प्रयोग ना होना जरा निराशाजनक है, पर हम उम्मीद करते हैं आगे सब सुवयवस्तिथ होगा। मौके पर आमंत्रण के माध्यम से जागरूक करते हुए हम सभी अपील करते हैं, आइये सभी लोग और गाछी सभा को सफल बनाइये।
वहीँ, विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने भी एक मत से मैथिलों से अपील की कहा धरोहर की रक्षा को प्राथमिकता दें।
इस मौके पर समिति के सचिव डा शेखर मिश्र, विभाकर झा, डा मुकेश झा, पंजीकार प्रमोद मिश्र, अनिल कुमार झा, सुमित झा, मुकेश झा, प्रफुल्ल झा, कृष्ण कुमार झा मालिक, आनंद झा, अभिनव झा, सुरेंद्र प्रतिहस्थ आदि लोग शामिल रहे।