खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के आरोपी ने आवेदन देकर न्याय का गुहार मधुबनी पुलिस कप्तान को आवेदन देकर किया है। आवेदन सौंपकर पुलिस कप्तान मधुबनी से पीड़ित महादलित महिला परम देवी महरा उर्फ राधा देवी,पति का नाम-बिरजू साह ने एससी/एसटी थाना मधुबनी में दर्ज कांड संख्या-30/25 दिनांक-16 मई 2025 के नामजद अभियुक्तों को अबिलम्ब गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
आवेदिका परम देवी महरा उर्फ राधा देवी,पति का नाम-बिरजू साह,लदनियां प्रखंड मुख्यालय बाजार सोनापुर की रहने वाली है, जो लदनियां बाजार के बिरजू साह से अंतर जाति विवाह कर लेने के जानलेवा बन गया है।
पीड़िता ने एसपी मधुबनी को सौंपे आवेदन में शिकायत की है कि लदनियां बाजार निवासी लाल बाबू साह उनकी पत्नी, शिला देवी के अलावा रामपुकार साह ने हमें गांव छोड़कर दूसरे गांव भगाने के लिए बार-बार तंग तबाह, धमकी देने के साथ साथ प्रताड़ित करते हैं।
उन्होंने प्राथमिकी आपने आवेदन में 1 मार्च 2025 को लाल बाबू साह, उनकी पत्नी, शिला देवी एवं रामपुकार साह पर गांव से भागने का दवाब बनाने के नीयत से मारपीट करने एवं ये लोग जाति सूचक शब्द बोलेते हुए गाली देते हुए हमें और मेरी पति बिरजू साह को बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आवेदन में अर्द्धनग्न कर बदन पर थूक फेकने जैसे आरोप के साथ ही कहा है कि मेरे कोख में पल रहे बच्चा पर बेरहमी से मारने के नियत से मार पीट किया, जिससे बच्चा नुकसान हो गया है।
नामजद आरोपी ने अब जबरन मुझ पर केस उठाने का दवाब बना रहे हैं, जान से मारने का धमकी दे रहे हैं।
उन्होंने अपने आवेदन में नामजद आरोपी को जल्दी गिरफ्तार करने मांग की है।