खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को बेलाही पंचायत के वार्ड संख्या-14 के दक्षिण मुसहरी स्थित श्रवण के आवासीय परिसर में विकास शिविर का आयोजन किया गया।
सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर आयोजन की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने किया।
बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने शिविर के संबोधन में कहा कि शिविर में लाभुकों के ऑनलाइन आवेदन निष्पादित किए जाने का सरकारी प्रावधान है। राज्य सरकार के स्तर से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सर्वंगिन विकास के लिए मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी देना और समाधान करना सरकार का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पेंशन, राशन, आवास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, आयुष्मान कार्ड, जाॅव कार्ड, राशनकार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ आप लोगों को शिविर स्थल पर देने एवं किसी सरकारी योजनाओं से आज तक वंचित रहने की जानकारी समय देने के साथ साथ समस्या समाधान के लिए आवेदन लेने के लिए सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है।
मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार आपके द्वार का मुख्य उद्देश्य है कि डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के माध्यम से हर सेवा, हर टोला एवं हर परिवार को विशेष विकास शिविर लगाया जा रहा है। हालांकि सरकार के निर्देश के बाबजूद भी शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी की उपस्थिति नहीं रहने के कारण सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान के सफलता पर प्रश्नचिन्ह उत्पन्न हो गया है। अनुपस्थित अधिकारी हो, या फिर उपस्थित अधिकारी सभी कागजी खानापूर्ति एवं दिखावे में मशगूल हैं। यह आरोप शिविर में उपस्थित लोगों का है।
इस बैठक में आवास पर्यवेक्षक राम उदगार यादव, विकास मित्र राम चरित्र सदाय, राम स्वरूप राम एवं मनोरंजन सदाय सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।