खबर दस्तक
दरभंगा/बेनीपुर :
दरभंगा जिला के बेनीपुर में बेनीपुर-दरभंगा मुख्य पथ में धरौड़ा चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित सीता पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार की सुबह एक कार ने पेट्रोल पंप कर्मी को रौंदते हुए, एक गाय को ठोकर मार दी। उसके बाद कार सड़क के नीचे गढ्ढे में गिर गई। पेट्रोल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार पति, पत्नी एंव एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गाड़ी में सवार दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों ने गाड़ी के दरवाजा खोलकर पति-पत्नी व युवक तथा दोनों बच्चों को बाहर निकाला।
सदर थाना क्षेत्र के मनोरा निवासी चंदन कुमार झा, उनकी पत्नी पुजा कुमारी एवं मनीष कुमार झा को अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक ईलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया मंगलवार की सुबह एक गाड़ी बीआर 07 बीबी 8269 बहेड़ा थाना क्षेत्र के बलहा से मनोरा जा रही थी। सीता पेट्रोल पंप के निकट अगला चक्का फटने से कार अनियंत्रित हो गई, जिससे पेट्रोल पंप कर्मी नेहरा थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी आनंद मोहन झा के 45 वर्षीय पुत्र शिवानंद झा को रौंदते हुए सड़क किनारे एक गाय को ठोकर मारते हुए सड़क गढ्ढे में जा गिरी, जिसमें पेट्रोल पंप कर्मी का घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हलांकि आनन-फानन में लोगों ने पेट्रोल कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष चन्द्र कान्त गौरी ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि कार को जप्त कर लिया गया है तथा पुलिस आगे कि कारवाई में जुट गई है।