खबर दस्तक
दरभंगा/बेनीपुर :
दरभंगा जिला के बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के भगवतपुर में श्री श्री 108 मनोकामना हनुमान मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर नवादा दुर्गा मंदिर प्रांगण होते हुए नवादा, रामपुर होते हुए मंदिर पर पहुंचा। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश का पूजन किया गया। मुख्य यजमान फूल ठाकुर ने बताया कि बजरंगबली कि स्थापना को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। बुधवार को मंडप पूजन होग और 5 जून को प्राण प्रतिष्ठा होगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर पूरा क्षेत्र में भक्तिमाय वातावरण बना हुआ है। भगवतपुर के अलावा अगल बगल के गांवों में भी उत्सवी माहौल है। कलश शोभायात्रा में हरिकिंक ठाकुर, नीतीश ठाकुर, नप के उपमुख्य पार्षद राजीव कुमार ठाकुर, अमित ठाकुर, भरत ठाकुर, उगन ठाकुर आदि शामिल थे।