खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में दरभंगा जिला के नव पदस्थापित 146वें जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निवर्तमान जिलाधिकारी राजीव रौशन से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण होने के उपरांत प्रेक्षागृह, दरभंगा में आयोजित विदाई समारोह में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की ओर से उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार अनिल कुमार अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि ने मिथिला के गौरवशाली परंपरा के अनुसार पाग और चादर से निवर्तमान जिलाधिकारी और नव पदस्थापित जिलाधिकारी को स्वागत किये।
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण किया हूँ, मेरी प्राथमिकता रहेगी, विधि व्यवस्था सामान्य स्थिति में रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। निवर्तमान जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी जिला का दायित्व निभा कर और एक लंबी अवधि विताकर जाना एक भावुक क्षण होता है। दरभंगा जिला मेरे लिए दूसरा पदस्थापन है, पहली बार 2011 में प्रशिक्षु के रूप में काम हूं। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में विकास कार्य क्रियान्वित किया हूँ और शेष कार्य जारी है। सभी के सहयोग से दरभंगा जिला तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा दरभंगा जिले के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। आॅडिटोरियम में नव पदस्थापित आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा कौशल किशोर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आयुक्त के पद पर कार्य करने का अवसर मिला है। सरकार के दिए गए निर्देश के आलोक में पारदर्शिता के साथ सभी कार्य को पूरा किया जाएगा। निवर्तमान जिलाधिकारी ने कहा कि दरभंगा जिला वासियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने कार्य करने के दौरान सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि जिले के जनता का सहयोग से कुछ जोड़ पाये है। मिथिला की संस्कृति, यादें इतनी गहरी है कि आसानी से नहीं भुलाया लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा मेरा सुभकामना है कि जिले के लोग तरक्की करें, शांति, सुख के मार्ग पर अग्रसर हो।
आने वाले पीढ़ी मिथिला की संस्कृति को और आगे बढ़ाएं, विश्व के पटल पर एक सांस्कृतिक विरासत के रूप में हर चीज में सामने आए। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि मिथिला में पूर्व के जिलाधिकारी के द्वारा किए गए विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे,साथ ही नंबर वन जिला बनाने का प्रयास करेंगे। आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा कौशल किशोर ने संबोधित करते हुए कहा कि राजीव रौशन का कार्य सराहनीय रहा है,जगह-जगह/पटना में भी चर्चा हो रही है, मेरी शुभकामना है कि आयुक्त सारण के पद पर कार्य करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन द्वारा किया गया।