- बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर
खबर दस्तक
भागलपुर :
बिहार के भागलपुर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की भागलपुर इकाई ने आज एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता भागलपुर जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान ने की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, पीयूष पासवान, प्रेमजीत कुमार सहित कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट अमर कुशवाहा ने कहा, “हम बूथ स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।
बूथ मजबूत होगा तो जिला भी मजबूत होगा। हमारी रणनीति पूरी तरह से स्पष्ट और प्रभावी है। एनडीए के तहत हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि 500 सीटों पर भारी बहुमत से विजय हासिल करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में लोजपा (रामविलास) का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहेगा और पार्टी को भारी बहुमत प्राप्त होगा।
पार्टी की इस बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति, कार्यकर्ताओं की भूमिका, बूथ प्रबंधन और संगठन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गईं।