खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के कमला पुल के समीप एनएच-27 पर कार की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दो की नाजुक हालत देखते रेफर किया गया।
बताया जाता है कि फुलपरास की ओर से आ रही है कार ने दो बाइक को जबरदस्त टक्कर मार कर फरार हो गया, जिसमें एक बाईक पर सवार एक युवक जख्मी हो गए, जबकि दुसरे बाइक भी इस चपेट में आ गया। घटना में भाई बहन भी गंभीर से जख्मी हो गये। घायलों में अंधराठाढी थाना क्षेत्र के पस्टन गाँव निवासी भैरव झा के 58वर्षीय पुत्र कमलेश झा और दुसरे बाईक पर फुलपरास थाना क्षेत्र के रोतनिया गांव निवासी रघुवर दास के 25वर्षीय पुत्र सुवेश दास और उसका 19वर्षीय बहन रीता कुमारी शामिल है। बताया जाता है कि दोनों भाई बहन एक ही बाइक पर सवार होकर भैरवस्थान कॉलेज मे बीए थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन एक्सीडेंट के वजह से उनका परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। सुवेश दास ने बताया हम लोग अपने साइड से जा रहे थे, तभी एक कार ने हम लोग को पीछे से जबरदस्त टक्कर कर भाग गया। अनुमंडल अस्पताल चिकित्सकों ने बताया कि कमलेश झा और रीता कुमारी दोनों को पैर में काफी जख्म होने के कारण बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया।