खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड में मंगलवार को एसडीएम कुमार गौरव और एसडीपीओ पवन कुमार के संयुक्त तत्वाधान में बकरीद पर्व को लेकर झंझारपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम कुमार गौरव ने बकरीद पर्व के मौके पर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही शहर में यातायात संचालन सुचारु रूप से हो। इस संबंध में भी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
वहीं, एसडीपीओ पवन कुमार ने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।
वहीँ, झंझारपुर बीडीओ अभिलाषा पाठक, सीओ प्रशांत कुमार झा, नगर परिषद के सिटी मैनेजर संजय कुमार, झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, गंगा यादव, सिंघेश्वर राय, राजकुमार मंडल समेत कई गणमान्य व्यक्त शामिल थे।

