- पर्यावरण व लोकतंत्र में वोट के अधिकार पर फोकस था रैली
खबर दस्तक
मधुबनी :
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को अपर समाहर्ता राजेश कुमार, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, सदर एसडीओ चंदन कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर, कोषागार पदाधिकारी कन्हैया लाल सहित वरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल रैली वॉटसन प्लस टू उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर थाना मोड़ होते हुए स्टेशन चौक, गंगा सागर चौक, बाटा चौक होते हुए वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में समाप्त हुआ।
इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट, स्कूली बच्चे, शिक्षक, आम नागरिक आदि उपस्थित थे।
यह रैली मधुबनी जिले में 3 से 5 जून तक आयोजित तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत है, जिसमें पर्यावरण और लोकतंत्र दोनों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इस अवसर पर युवा और महिला मतदाताओं की भागीदारी, मतदाता पंजीकरण, और निर्वाचन साक्षरता क्लब से जुड़ी गतिविधियां संपूर्ण जिले में आयोजित की जाएंगी।

