खबर दस्तक
मधुबनी :
आगामी 08 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले “सुढ़ी अधिकार महासम्मेलन” के निमित तैयारी बैठक जिले के साहर घाट में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सभी लोग पटना चलने के लिए संकल्पित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ पंजीयार एवं संचालन राकेश नायक द्वारा किया गया।
मौके पर जय शंकर महतो को उमगाँव, उमशंकर नायक को साहरघाट, प्रो. राकेश नायक को मधवापुर का संयोजक नियुक्त किया गया।
इस मौके पर हरलाखी विधानसभा के संयोजक संतोष महतो, अजय भगत, सज्जन नायक, दशरथ पंजीयार, उमाशंकर नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस बैठक में पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, प्रमंडलीय संयोजक प्रहलाद पुर्वे, जिला संयोजक संजय महतो ने आगामी कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी बातों को रखते हुए सभी को अधिक से अधिक संख्या में पटना के बापू सभागार में चलने का आवहन किया।
वहीँ, एक अन्य बैठक बेनीपट्टी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्थानों से कर आए हुए स्वजातीय बंधुओं के बीच गांगुली गांव में आगामी 08 जून को पटना में आयोजित होने वाले सुडी अधिकार महासम्मेलन में शामिल होने हेतु निमंत्रण दिया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र पूर्वे, मंच संचालन गंगा राउत ने किया।
इस बैठक मे देवनारायण पंजियार, रामेश्वर नायक, मनोज पूर्वे, सुरेश पूर्वे, दिनेश महथा सहित दर्जनों महानुभाव मौजूद रहे।
वहीँ, एक अन्य बैठक मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी गांव में आगामी 08 जून को पटना के बापू सभागार में “सुंडी अधिकार महासम्मेलन” की तैयारी निमित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रमंडलीय संयोजक प्रहलाद कुमार पूर्वे में समाज को आने वाले समय में अतिपिछड़ा वर्ग शामिल होने पर लाभ के विषय में जानकारी साझा किए।
पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच सभा को सफल बनाने की अपील किए।
इस मौके पर नरेंद्र नायक को धकजरी का संयोजक नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में दर्जनों महानुभाव मौके पर उपस्थित रहे।