- घटना से परिवार में मचा कोहराम
- गांव में पसरा मातम
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव वार्ड संख्या-14 में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी है। महिला की पहचान उपेन्द्र साह की करीब 25वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में किया गया है। मृतिका की देवर कैलाश साह ने बताया कि शनिवार की रात बगल के मटकोर कार्यक्रम को देख अपने तीनों बच्चों के साथ घर मे सो गयी। रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे विषैले सर्प ने गर्दन से नीचे पीठ में डंक मारा, जिसके बाद परिवार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासोपट्टी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर मधुबनी भेज दिया, जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन डीएमसीएच में चिकिसक ने मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की सूचना के बाद राजद नेता सह समाजसेवी ब्रज किशोर यादव अपने टीम के साथ रात के दस बजे पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान ब्रज किशोर यादव ने कहा कि सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हॉस्पिटल में सही से ईलाज नही होता है, जिस कारण आए दिन गरीबों को मौत हो जाती है। यदि पीएचसी में सही से ईलाज हुआ रहता, तो शायद इस तरह का घटना टल सकता था। इस दौरान उन्होंने सरकारी लाभ के लिए पोस्टमार्टम कराने का सुझाव परिजन को दी, जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति जतायी। अगले दिन सुबह श्री यादव ने थाने की पुलिस को सूचना देते हुए एम्बुलेंस लेकर पुनः पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।
इस मौके पर बासोपट्टी थाने की एसआई मधु सिंह भी दलबल के साथ पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। इधर घटना से आहत परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है। गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतिका के एक पुत्री और दो छोटे-छोटे पुत्र है, तीनों बच्चे की सिर से मां का साया हट गया है। घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है।

