*बेलह बथनाहा से भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देशी शराब, बीयर बरामद
खबर दस्तक
मधुबनी / फुलपरास :
फुलपरास थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलहा बथनाहा गांव में सोमवार को शराब कारोबारी के दुकान में छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरेश कुमार कामत द्वारा अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस के दल-बल ने छापामारी किया। जिसमें एक टाटा सफारी और मारुति कार में तथा घर के फ्रीज सहित अन्य जगहों से अंग्रेजी शराब, नेपाली देशी शराब एवं 311 लीटर बीयर बरामद की गई है। बरामद कार, फ्रीज सहित बथनाहा निवासी शराब कारोबारी अमरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही के लिए झंझारपुर जेल भेजने की प्रकिया की जा रही है।

