खबर दस्तक
भागलपुर :
नवगछिया पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवगछिया के एक फैमिली रेस्टोरेंट ‘बिग ब्रदर’ के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज बिहार का कोई भी जिला ऐसा नहीं बचा है जहां अपराध न हो रहा हो। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम बाजारों में घूमते हैं और उन्हें सत्ता पक्ष के नेताओं और पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने राजधानी पटना का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हर दिन हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं और अपराधी बिना डर के अपराध कर रहे हैं।
पप्पू यादव ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ चार्जशीट दाखिल करती है लेकिन जब तक पुख्ता सबूत नहीं होते, तब तक अपराधियों को कोर्ट से राहत मिल जाती है और वे जेल से बाहर आकर फिर अपराध करने लगते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा सिंदूर जैसे पवित्र प्रतीक को भी राजनीति में घसीट रही है।
देश की बहू-बेटी अपने पति और परिवार के नाम का सिंदूर पहनती है, न कि किसी राजनीतिक दल के दिए हुए सिंदूर का। उन्होंने कहा कि देश की जनता सबकुछ देख रही है इंदिरा गांधी के कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर विजय उस दौर की सच्ची उपलब्धि थी। आज केवल दिखावा हो रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने अभी तक ऐसा कोई काम नहीं किया है, जो उन्हें बधाई का पात्र बनाए। आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज आतंकवादी इस देश में ही पल रहे हैं, जो लोगों को सरेआम मार देते हैं, फिर भी खुलेआम घूमते हैं। आतंकवाद की जड़ पर वार करने के बजाय सरकार केवल भाषणों तक सीमित रह गई है।